पेट्रोल पंप मालिक ने दो युवकों को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली !

303 Views

मंडी आदमपुर सिटी। पैसों के लेनदेन के विवाद में पेट्रोल पंप मालिक ने दो युवकों को गोली मारकर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से पंप मालिक के बिजनेस पार्टनर रहे गांव सदलपुर निवासी कुलदीप गोदारा की मौत हो गई, जबकि उसका साथी हिसार के ऋृषि नगर निवासी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम एवं फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वारदात हिसार के आदमपुर ब्लॉक के गांव चौधरीवाली में दोपहर की है। आदमपुर थाना प्रभारी राजकुमार के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया पैसों के लेनदेन का लगता है।

चौधरीवाली निवासी कर्ण गोदारा व सदलपुर निवासी कुलदीप गोदारा ने गुडग़ांव में स्टोन क्रेशर का काम किया था। वहां पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद बिजनेस बंद हो गया। तब से दोनों में रंजिश चल रही थी। गुरुवार को दोनों गांव घुड़साल में आमने-सामने आ गए और विवाद हो गया। बाद में कर्ण गोदारा अपने पेट्रोल पंप पर गांव चौधरीवाली में आ गया। थोड़ी देर बाद कुलदीप गोदारा भी ब्रेजा कार में पम्प पर पहुंच गया। वहां फिर से उनका झगड़ा हो गया। इसी दौरान कर्ण ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कुलदीप और उसके साथी राहुल पर फायरिंग कर दी। कुलदीप को करीब 8 व उसके साथी राहुल को 2 गोलियां लगी। इसके बाद कर्ण ने खुद पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कर्ण ने खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कुलदीप व राहुल को गंभीर हालत में हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। राहुल का हिसार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Spread the love