337 Views
फरीदाबाद, 3 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला ने बताया कि फरीदाबाद जिला में 1,47,456 पेंशन लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 1,26,931 लाभार्थियों द्वारा परिवार पहचान पत्र बनवाए गए हैं और 20,527 लाभार्थियों ने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र न बनवाने की वजह से इन लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बचे हुए सभी लाभार्थी अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थी अपने आसपास के क्षेत्रों में भी यह व्यापक प्रचार-प्रसार करें की समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अति अनिवार्य है।