पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने भरा नामांकन

321 Views

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया। नामांकन भरने से पूर्व श्री रावत ने चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर हवन यज्ञ किया और परमात्मा से जीत का आर्शीवाद लेते हुए वाहनों के काफिले में अपने समर्थकों के साथ सेक्टर-12 पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन भरा।

नामांकन भरने से पूर्व जनता को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि वह पृथला क्षेत्र के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ रहे है और यह चुनाव वह नहीं बल्कि पूरा पृथला क्षेत्र खुद को नयनपाल रावत मानकर लड़ रहा है। श्री रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं दिलवाना और युवाओं को रोजगार के अवसर दिलवाना उनका एकमात्र उद्देश्य है और वह विकास के मामले में पृथला क्षेत्र की पूरी तरह से कायाकल्प कर देंगे।

Spread the love