फरीदाबाद 2 जून। जिला फरीदाबाद के सभी पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों एवं युद्ध वीरांगनाओं को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय, फरीदाबाद की ओर से अपील की जाती है कि वे अपने परिवार का पहचान पत्र शीघ्र अति शीघ्र बनवा कर उसकी प्रति सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय, सैक्टर-16 फरीदाबाद में भिजवाने का कष्ट करें। यह जानकारी जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर नरेश शर्मा ने आज यहाँ दी।
इसके साथ ही उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से अपील की है कि पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों कोविड-19 मानकों जैसे मास्क पहनना, 2 गज की दूरी रखना, ठीक से सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना का आव्हान किया। उन्होंने कोविड से बचने के लिए इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन को यथासंभव सहयोग देने तथा अपने इलाके के सभी निवासियों को भी इस बाबत जागरूक करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करने बारे भी अपील की।
8 Replies to “पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों जमा करवाएँ अपना परिवार पहचान पत्र”