रोहतक। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी-सांपला-किलोई सीट से नामांकन कर दिया। नामांकन करने के बाद हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1 बात याद रखना लोकसभा इलेक्शन में धोखा खा चुके हो, इस बार धोखा ना खाइयो। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की। हुड्डा ने कहा कि जब मैने शुरूआत की तो लोग कहते थे कि हम तनै आशीर्वाद तो दे देंगे लेकिन दूसरा उम्मीदवार तनै बणन नी देगा। मैं कहता था कि तम आशीर्वाद दे दो, उसनै तो मैं अपने आप देख लूंगा। आज फिर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। फिर वही वक्त आया है, इस बार आशीर्वाद मिला तो राजनीति का रंग और ही होगा। हुड्डा ने कहा कि मुझे पता है आपका आशीर्वाद मेरे साथ है। यही मेरी ताकत है। पहले आप लोगों ने बना दिया तो मैंने पूरे हरियाणा मैं लंगोट घूमा दिया था, दोबारा बना दो दोबारा लंगोट घूमा दूंगा। हुड्डा ने जमकर भाजपा सरकार पर भड़ास निकाली। हुड्डा ने रोहतक रैली वाली घोषणाएं फिर से दोहराई।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी-सांपला-किलोई सीट से नामांकन किया
333 Views