पांच बूथों पर होगा पुनर्मतदान !

370 Views

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर ! हरियाणा में ‘‘कुछ खामियों’’ के चलते पांच विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत पांच चुनाव बूथों पर बुधवार को पुनर्मतदान कराया जाएगा। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंदरजीत ने मंगलवार को बताया कि जींद जिले के उचाना कलां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 71, झज्जर जिले के बेरी निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 161, नारनौल जिले की नारनौल विधानसभा सीट के बूथ नंबर 28, रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 18 और फरीदाबाद जिले के पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर पुनर्मतदान के प्रबंध कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में सोमवार को मतदान के दौरान पांच बूथों पर कुछ खामियां दिखीं जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इन बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया।’’ इंदरजीत ने बताया कि बुधवार को पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ था। परिणाम बृहस्पतिवार को आएंगे। अधिकारियों ने कहा था कि ‘‘मामूली घटनाओं’’ को छोड़कर राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।

Spread the love