पत्नी की प्रताड़ना से कौन बचाएगा पति को ?

374 Views

दिल्ली। पत्नी को परेशान करने पर पुलिस, महिला आयोग, कोर्ट समेत तमाम एजेंसियां मौजूद हैं, लेकिन पति को परेशान करने व उनको झूठे केसों में फंसाने पर कोई पुरुष आयोग नहीं है। इसी मांग को लेकर पिछले दिनों देशभर से आए हजारों की संख्या में पीडि़त पतियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीडि़त पुरुषों के लिए भी एक पुरुष आयोग बनाया जाए। पीडि़त पतियों ने बताया कि परिवार में मायके वालों का हस्तक्षेप बंद हो जाए तो 80 प्रतिशत तक परिवार टूटने से बच सकते हैं।

Spread the love