पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पति पहुंचा थाने !

301 Views

आगरा ! जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र में पत्नी का सिर काटकर फरार हुआ पति हरीपर्वत थाना पहुंचा। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पति को पत्नी का सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा देख पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गये। हरीपर्वत थाना पर आला अधिकारी भी पहुंच गये। पुलिस निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि आरोपी नरेश कुमार बघेल कछपुरा मेहताब बाग का निवासी है। पत्नी शांति से उसकी नहीं बनती थी। आरोपी कछपुरा चौराहा पर टीवी की दुकान पर मैकेनिक था। उसे एक लड़का और तीन लड़कियां हैं। पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसे जेल भेज दिया।

Spread the love