नारनौल ! सिटी थाना एरिया में पति कुल्हाड़ी से पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस ने कुल्लाड़ी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी तुलसी (35) अपनी पत्नी आरती और तीन बच्चों के साथ सिंघाना रोड पर किराए के मकान पर रहता था। तुलसी और उसकी पत्नी शहर में मजदूरी का काम करते थे। यहीं पर करीब दस अन्य मजदूर भी परिवार के साथ रहते है। सुबह सभी काम पर चले गए।
दोपहर में सुुुशील दो अन्य लोगों के साथ कमरे पर आया। युवक ने देखा की तुलसी के कमरे में ताला के बजाय कुंडी लगी है। उसने कमरे के बाहर के कुछ सामान को अंदर रखने के लिए कुंडी खोला। अंदर देखा को कमरे में खून था। इसी सूचना मकान मालिक को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पत्नी आरती और तीनों बच्चों के शव बरामद किए। साथ ही मौके से कुल्लाड़ी खून से सनी मिली है। पुलिस के अनुसार सभी के शरीर पर कुल्हाड़ी के तीन से चार निशान मिले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी चंद्रमोहन भी वारदात स्थल का मुआयना किया। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.
Thank you ever so for you article post.