पकड़ा गया आदमखोर बाघ !

1,017 Views

ऋषिकेश, 16 नवंबर ! मानव भक्षी बाघ को बेहोश करने के बाद वन रक्षकों ने तुनभुजी के जंगल से पकड़ लिया। वन विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बाघ ने हाल ही में कॉर्बेट बाघ संरक्षण क्षेत्र में तीन वन रक्षकों (फारेस्ट गार्ड) को मार डाला था। बाघ ने इनमें से दो वन रक्षकों को तुनभुजी में जबकि एक को खिनौली में मार डाला था। हालिया घटना 16 अगस्त को हुई थी। मुख्य वन्यजीव वार्डन राजीव भृतरि ने कहा कि बाघ को बेहोश करने के बाद पकड़कर पिंजड़े में बंद कर दिया गया। बाघ को जंगल में छोड़ने या चिड़ियाघर में रखने पर कॉर्बेट अधिकारी निर्णय लेंगे।

Spread the love