गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 25 सितंबर। गुरुग्राम के सदर बाजार के पीछे आर्य समाज के पास नुक्कड़ पर बने हुए पेशाब घर की हालात बहुत खराब है! इस पेशाब घर के बीच के पार्टीशन नशेडिय़ों द्वारा उखाड़ दिए गए व इस पेशाब घर की पानी की पाईप भी उखाड़ दी गई! कई महीनों से इस पेशाब घर की हालात बद से बदतर होती जा रही है परंतु प्रशासन सोया हुआ है! इस पेशाब घर के आगे टम्पू व गाडिय़ां लगा दी जाती हैं जिससे इस पेशाब घर में जाने लायक जगह नहीं बचती! कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति इस हालात में यहां पेशाब नहीं कर पाता! इस पेशाब घर के आसपास बहुत गंदगी पड़ी रहती है! बहुत बड़े शर्म की बात है कि यह धनाढ्य वर्ग के व्यापारियों का बाजार है और इस पेशाब घर की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं देता!
कुछ तथाकथित नेताओं का तो एक ही काम हो गया है कि सफाई अभियान के नाम पर झूठा प्रचार करो और अपना नाम चमकाओ! गुरुग्राम में जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है परंतु प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही! हरियाणा सरकार सफाई व स्वछता अभियान के नाम पर केवल विज्ञापनों पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है परंतु सफाई के नाम पर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ! गुरुग्राम हरियाणा में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है और वहाँ पर भी सफाई की बहुत बड़ी दुर्दशा है तो फिर आप सोच सकते हैं कि बाकी हरियाणा में सफाई व्यवस्था की क्या हालात होगी!
tadalafil citrate – generic tadalafil at walmart generic tadalafil reviews
finasteride 5mg tablets – before and after finasteride does finasteride work
propecia wiki – http://propechl.com/ finasteride 5mg tablets
canadian pharmacy tadalafil – liquid tadalafil peptides tadalafil 5mg
Bipljh – Samples of viagra non prescription viagra