दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

353 Views

नोएडा, 24 सितंबर ! शहर की थाना फेस-2 पुलिस ने मंगलवार शाम दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लूटे गए छह मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए। ये बदमाश पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गुलशन निवासी जनपद फिरोजाबाद तथा ऋतिक निवासी जनपद दरभंगा, बिहार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने नोएडा में विभिन्न जगहों से लूटे गए छह मोबाइल फोन, लूट में प्रयोग होने वाली स्कूटी, तीन मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट और चोरी की दर्जनों घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।

Spread the love