दुर्गा अष्टमी पूजन के अवसर पर किया फल-वितरण

313 Views

फरीदाबाद 6 अक्टूबर। भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा द्वारा फरीदाबाद स्थित बादशाह खान अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के लिए फल एवं ज्यूस वितरण का आयोजित किया गया। संस्कार शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग की अगुवाई में शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र जग्गा, अनूप गुप्ता, सुमत जैन, नीतिन गुप्ता, नरेश बंसल, विनीता गुप्ता, मीरा माथुर, कविता गुप्ता व आरुषि गुप्ता ने भाग लेकर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संस्कार शाखा के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि फल वितरण का कार्यक्रम संस्कार शाखा का मासिक कार्यक्रम है। संस्कार शाखा हर महीने फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित करती है। दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर फल वितरण नितीन गुप्ता के सौजन्य से उनके सुपुत्र आशीष गुप्ता के जन्मदिन की खुशी के अवसर पर किया गया। संस्कार शाखा इसके अलावा भी समाज के जरुरतमंद वर्ग के लिए समय-समय पर सेवा के कार्यक्रम आयोजित करती है।

Spread the love