दीपक गौड़ ने बल्लबगढ़ में किया चुनाव प्रचार

283 Views

फरीदाबाद। आरक्षण विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर दीपक गौड़ को वोट देने की प्रार्थना की! जाति आधारित आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर लागू किये जाने के लिए एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने हेतु आरक्षण विरोधी पार्टी को बल्ले का बटन दवाने की अपील की, जिससे अपने अधिकार की लड़ाई देश की संसद तक पहुंचे !
दीपक गौड़ ने कहा कि अपना अमूल्य वोट देने से पहले एक बार सोचियेगा अवश्य
क्योंकि आपका वोट ही वो ताकत है जो राजनितिक दलों को आपके ऊपर अत्याचारी कानून थोपने की ताकत देता है! जिन राजनितिक दलों ने 70 साल में आपको बर्बाद करने के कानून बनाये, नित नए टैक्स लगा आपको चूसा उनको वोट देकर उनका हौसला न बढ़ाएं
आरक्षण विरोधी पार्टी को वोट के रूप में दी गई आपकी ताकत आपकी एकजुटता को प्रदर्शित करेगी, पूरे देश में एक नई क्रांति का संचार करेगी आपके बच्चों के अधिकार की आवाज संसद तक गूंजेगी और सत्ताधीशों को सोचने पर मजबूर करेगी राजनितिक पार्टियों की सोच को परिवर्तित करेगी! आरक्षण विरोधी पार्टी को दिया गया वोट आपके बच्चों के भविष्य की रक्षा हेतु एक कदम सिद्ध होगा, उन्होंने बल्ले के बटन दबाकर बल्लबगढ़ विधान सभा से दीपक गौड़ को विजयी बनाने हेतु अपने सभी मित्रों और जानकारों को भी आरक्षण विरोधी पार्टी को वोट देने की अपील की !

Spread the love