ठाणे में बलात्कार का आरोपी पकड़ा गया

372 Views

ठाणे, 29 सितंबर ! महाराष्ट्र में एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में 48 साल के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उसके सीने में दांत से काटने के निशान के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान लाखन देवकर के रूप में की गयी है । उल्हासनगर की रहने वाली महिला 23 जून को जब घर लौट रही थी, तभी लाखन ने उसे दबोच लिया । पुलिस ने बताया कि वह उसे एक निर्जन स्थान पर ले गया जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया ।महिला को बाद में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले । पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323, 504 एवं 506 के तहत तहत मामला दर्ज किया गया था । उसके बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।

Spread the love