जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा एक सेमीनार का आयोजन

267 Views

फरीदाबाद। जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा सैक्टर-12 स्थित सेल टैक्स ऑफिस बार रूम में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सीए राम अक्षय ने इनपुट टैक्स पर और लेस्ट अमिडटमेंट अंडर दा जीएसटी के बारे में सभी मैम्बरों को विस्तार से बताया। आईटीसी इनपुट पर जो सरकार द्वारा नवम्बर-2019 को आधा-अधूरा जारी किया है उस पर सभी वकीलों द्वारा रोष प्रकट किया गया। सचिव संजय डिण्डे के द्वारा मंच का संचालन किया गया।

इस सेमीनार में प्रधान संदीप सेठी एवं उनकी टीम ने राम अक्षय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधान संदीप सेठी ने सरकार के द्वारा जो इनपुट टैक्स के बारे का अध्यादेश है, उसको व्यापारियों के खिलाफ गलत निर्णय बताया है और यह कहा है कि छोटे व्यापारी काम नहीं कर पायेगें, क्योंकि जो व्यापारी क्वार्टरली रिटर्न भरते है, उसका इनपुट तीन महीने बाद शो होगा, ऐसे व्यापारियों की संख्या अधिक है, इसलिए हमारी बार की तरफ से संकेत है, इस पर दोबारा निर्णय लेना चाहिए क्योंकि सरकार का नारा है, सबका साथ-सबका विकास इसलिए सबका विकास होना चाहिए। सेमिनार में मुख्य रूप से एस.एन. त्यागी, विजय शर्मा, एस.के. भारद्वाज, सत्यवान नरवाल, सतेन्द्र यादव, विनित त्यागी, महेश शर्मा, के.के. मिश्रा, बलवीर सिंह, एके चौधरी, एम.के. डूडेजा, सलीम खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रधान संदीप सेठी ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

Spread the love