गाज़ियाबाद : लीलावती आयुर्वेद आश्रम हिसाली, मुरादनगर पर 27 जून, रविवार को 38 वर्षों से सेवा में समर्पित महेश वैद्य ने निशुल्क शिविर का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली, मोदीनगर, गाजियाबाद,आदि दूर दराज के एवं हिसाली गाँव के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया! इसमें पुराने रोगों के लिए जैसे जोड़ दर्द, चर्म रोग, पेट रोग, निसंतान दंपत्ति और पुरूष रोगों के अलावा सभी पुराने रोगों के लिये मुफ़त दवा वितरित की गई! इस शिविर में दिल्ली की मशहूर एवं विश्वसनीय NABL ACCREDITED लैब द्वारा रक्त जांच भी की गई! ग्राम प्रधान पुष्पा और उनके पुत्र समाज सेवी राहुल वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी प्रवेश कुमार तंवर, मयंक वर्मा, पंकज सेन जी, तरुण कुमार, मनोज कुमार, रामकिशोर त्यागी, रिषभ भईया, सुरेश कुमार की सराहनीय भूमिका रहीं।
अगला मुफ़त शिविर 25 जुलाई रविवार को आयोजित होगा, जरूरत मंद भाई बहन लाभ उठा सकते हैं! appointment अवश्य लें 9911907371 !
4 Replies to “जनसेवा ही जीवन का उद्देश्य है : डा.महेश कुमार वैद्य”