479 Views
मथुरा, 12 नवम्बर ! यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार में अचानक आग लगने से चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान आगरा के युवक टीकम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार आगरा से मथुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसमें माइलस्टोन 140 के निकट अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में कार आग की लपटों से घिर गई और चालक उसी में फंसकर रह गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। गाड़ी के चेसिस नंबर व कार के रजिस्ट्र्रेशन नंबर के माध्यम से मालिक व चालक का पता चला।