ग्रामीणों ने पुलिस उपनिरीक्षक की पिटाई की !

584 Views

मधेपुरा (बिहार), 16 नवंबर ! बिहार के मधेपुरा जिले में रात में एक विधवा के घर में पकड़े जाने पर एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि को फूलौत पुलिस चौकी के पास पुलिस उपनिरीक्षक को जब विधवा के घर में पाया गया, तब वह ड्यूटी पर था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब ग्रामीण विधवा के घर में जबरन घुसे, तब 50 वर्षीय उपनिरीक्षक वहीं पर पाए गए। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी, लेकिन महिला को छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वह स्वयं और उदाकिशनगंज के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) जेड हसन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले में कड़ी कार्रवाई करने का वादा करने के बाद उपनीरिक्षक को उनके कब्जे से मुक्त कराया। उन्होंने कहा, ‘‘उपनीरिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।’’

Spread the love