गुरूग्राम के जैकबपुरा में दोबारा लगे कूड़े के ढेर

326 Views

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 17 नवंबर। गुरुग्राम शहर में सफाई कर्मचारी सफाई करने बार-बार आंखें चुरा रहे हैं! जैकबपुरा की कृष्ण मंदिर वाली गली में नटराज स्टूडियों के सामने खाली पड़े प्लाट में कूड़ा गिरता रहता है! यहां पर सफाई कर्मचारी कभी कभार आते हैं! रोजाना नहीं आते! लोगों का कहना है कि यदि इस गली में कूड़ा उठाने की सुचारु व नियमित रूप से व्यवस्था नगर निगम नहीं करता तो लोगों का क्या कसूर है! लोग तो अपने घर का कूड़ा कहीं ना कहीं डालेगें! जनता नगर निगम को हाउस टैक्स देती है तो निगम का फर्ज है कि कूड़ा उठाने की व्यवस्था निगम सुचारु रूप से अपने खर्चे पर करे! यह फोटो रात को दस बजे ली गई है! इस कूड़े के ढेर में गाय माता मुंह मार रही है! लोगों का कहना है कि कूड़ा उठाने की व्यवस्था रोजाना की जाये!

Spread the love