कानपुर ! लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम के नेतृत्व में लक्ष्य की कानपुर टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन जिला कानपुर के घाटमपुर के गांव बारा दौलतपुर में किया ! गांव वासियों के वास्तविक विकास से ही, सबका विकास संभव है ! हमारे देश में लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा संख्या गाँवो में निवास करती है और वे लोग जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और जहाँ सिर्फ उनको सरकारों की ओर से वादे ही वादे मिले हैं ! गाँवो में मात्र बेरोजगारी ही बेरोजगारी है, दरिद्रता ही दरिद्रता है , बीमारी में इलाज का अभाव ही अभाव है, सामाजिक ऊंचनीच, जातीय भेदभाव, अशिक्षा जैसी बहुत सी बीमारियां व्याप्त हैं ! इन बीमारियों के इलाज के बिना सभी लोगों का विकास असम्भव है और विकास का नाम सिर्फ और सिर्फ वादों में ही सुनाई देता है यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने कही !
लक्ष्य कमांडर ने कहा कि वो राजनेताओं के वादों में न बहें और केवल और केवल वास्तविकता पर ध्यान दें ! उन्होंने कहा कि आप लोगों को अपने हितों के लिए स्वंय ही संघर्ष करना होगा, समाज में एकजुटता बनानी होगी तभी जाकर आप लोगों का विकास संभव हो पायेगा ! उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर ईमानदरी से अपनी कमियों पर ध्यान दें और अपनी शक्ति का इस्तमाल अपने समाज के उत्थान के लिए करें ! उन्होंने लक्ष्य की टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की ! इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम के अलावा पारुल, चन्दावती, राजश्री, उमा गौतम, पूर्व प्रधान राम अवतार व् चंद्रभान ने भी अपनी बात रखी !
buy generic tadalafil online – tadalafil online tadalafil price
buy propecia online with prescription – http://finasteridepls.com/ buy finasteride
topical propecia – http://propechl.com/ cheap finasteride
tadalafil dosage – tadalafil 20 mg tablet buy tadalafil pills
assignment sites – service essay essays buy