गांव कोट रजादा में लगाया नशा विरोधी कैंप

अजनाला :पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल के दिशा- निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए गांव कोट रजादा में नशा विरोधी कैंप लगाया गया। कैंप में एसडीएम अजनाला डॉ. रजत ओबराय, डीएसपी अजनाला हरप्रीत सिंह, बीडीपीओ मनमोहन सिंह मुख्य तौर पर मौजूद थे। एसडीएम व डीएसपी ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने से जीवन समाप्त हो जाता है। नशा करने वाले अपने साथ परिवारिक सदस्यों को भी सजा देता है। उन्होंने गांव वासियों को अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशा तस्कर इलाके में नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। नशा तस्करों की जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। नशे जैसी भयानक बीमारी को समाप्त करने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरुरी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!