गर्भपात करवाने की शिकायत पर घुमारवीं के नि‍जी क्‍लीनिक में पुलिस की दबिश !

1,103 Views

घुमारवीं। जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल मुख्यालय पर पुलिस ने गर्भपात किए जाने की शिकायत पर आज दोपहर बाद एक निजी क्‍लीनिक पर छापा मारा। पुलिस ने क्‍लीनिक का पूरा रिकॉर्ड चेक किया। डीएसपी घुमारवीं की अगुआई में हुई इस कार्रवाई में अभी तक पुलिस को कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। लेकिन जांच जारी है। बताया जा रहा है यह क्‍लीनिक घुमारवीं नगर में पुरानी कैंटीन वाली गली में है। इसे चलाने वाले शख्स पर लंबे समय से गर्भपात जैसे नाजायज काम करने का संदेह है। इससे पहले भी यह क्लीनिक जांच के दायरे में आ चुका है। 

Spread the love