खुशियां बांटने से भाईचारा मजबूत होता है : लक्ष्य

492 Views

लखनऊ !  लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने लखनऊ के जानकीपुरम में  स्थित अपने निवास पर, लक्ष्य कमांडर राज कुमारी कौशल व पूजा गुलाटी के साथ मिलकर पेरियार ई.वी. रामा स्वामी नायकर जी की जयंती झुगी झोपडी के बच्चो के साथ में मिठाई बांटकर मनाई और इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने उनके संघर्ष  की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने जीवन भर अंधविश्वास व जातीय भेदभाव के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया और ढोंगियों का पर्दाफाश किया !

लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमें अन्धविश्वास की दलदल से निकलकर वैज्ञानिक वातावरण में प्रवेश करना चाहिए तभी जाकर हम लोग भी खुशाली की किरणों को देख पाएंगे यही हमारे महापुरुषों का सन्देश है ! जयंती के इस कार्यक्रम  में राजू, पिंटू,शान्ती, मधु व  नाजिमा ने हिस्सा लिया !

Spread the love