249 Views
फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के दिशा निर्देशो पर कार्रवाइ करते हुए क्राइम ब्रांच 85 पुलिस टीम को गुप्त सूत्रो से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीत को थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीत निवासी गांव पालरी पलवल के रुप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी ने मोटरसाईकिल को शौक की पूर्ती के लिए चोरी किया था।
आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रो से मिली सूचना पर क्राईम ब्रांच पुलिस टीम द्वारा कर्रवाई करते हुए आरोपी को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर थाना आदर्श नगर में चोरी की धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।
6 Replies to “क्राईम ब्रांच 85 ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल”