किकबॉक्सिंग में कनव ने जीते दो गोल्ड मैडल

363 Views

फरीदाबाद 23 सितम्बर। नैशनल किकबॉक्शिंग प्रतियोगिता का आयोजन तेलांगना प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें फरीदाबाद जिले से 42 बच्चों ने भाग लिया जो कि 44 मैडल जीते। सैक्टर-3 बल्लगढ़ में रहने वाले विद्यार्थी कनव उम्र 9 वर्ष व अश्लेशा उम्र 15 वर्ष ने 17 नवम्बर से 20 सितम्बर 2019 तक नैशनल किकबॉक्शिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एम$डी$पी$एस स्कूल में कक्षा 4 के छात्र कनव ने दो स्वर्ण पदक जीते व रावल स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा अश्लेशा ने ब्राउंस मैडल जीता।

आज सुबह बल्लगढ रेलवे स्टेशन पर दोनों खिलाडियो का परिवार के साथ-साथ शहरवसियों ने भी स्वागत किया। सैक्टर-3 घर पर पहुंचने पर वरष्ठि अधिवक्ता अनीता सहरावत ने दोनों खिलाडियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता बार काउंसिल के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने दोनों खिलाडियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। वशिष्ठ ने बोलते हुए कहा कि इसी प्रकार खेलते हुए हर खिलाडी को भारत देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस प्रर्दशन के लिए कोच सचिन गोला व एसोसिएसन अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने खिलाडियों को बधाई दी। इस मौके पर चन्द्रो देवी, कंवर सहरावत, कविता, विनोद, सचिन, अमित, दिनेश, अनील, सीमा, सुखदेई आदि मौजूद थे।

Spread the love