कांग्रेस ने खेला इन नेताओं पर अपना दाव!

391 Views

हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेसी समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं टिकट वितरण को लेकर कईयों के चेहरे खुश दिखाई दिए तो कईयों के चेहरे मुरझाए हुए दिखे।
कांग्रेस ने अपने कई पुराने चेहरो को टिकट देकर उन पर जीत की उम्मीद जताई है। वहीं टिकट वितरण को लेकर अशोक तंवर काफी खफा दिखे और दिल्ली में प्रदर्शन भी किया। फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला, तिगांव से ललित नागर, बल्लबगढ़ से आनन्द कौशिक, बढख़ल से विजय प्रताप सिंह, फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा, पृथला से रघुवीर तेवतिया, पलवल से करण दलाल, होडल एससी से उदय भान को टिकट दिया गया।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में निकली परिवर्तन रथयात्रा ने हरियाणा में सत्ता की बयार बदल कर रख दी। श्री हुड्डा का कहना था कि भाजपा के कुशासन से जनता त्राहि त्राहि कर रही है और मोदी और खट्टर के राज को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। जनता को अपनी गलती का अहसास हो रहा है कि वह भाजपा के झूृठ में फंस गए हैं। इसलिए वह लोगों को कांग्रेस के साथ दोबारा विश्वास दिलाएंगे कि देश में सभी वर्गों को लेकर केवल कांग्रेस ही चल सकती है।

Spread the love