एनसीसी नेवल के कैडेट्स ने निकाली पराली जलाओ विरोधी रैली

224 Views

फरीदाबाद, 21 नवम्बर ! पराली जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर एनसीसी की हरियाणा नेवल यूनिट के कैडेट्स द्वारा आज एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस पराली जलाओ विरोधी रैली को आज पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने अपने पावटा स्थित स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली के माध्यम से एनसीसी नेवल के कैडेट्स ने पाली और आसपास के गांवों के लोगों को पोस्टर, पम्पलेट्स और तख्ती के माध्यम से पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से ग्रामीणों को अवगत कराया। एनसीसी नेवल के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर अजय राजपुरोहित ने इस काम के लिए सभी कैडेट्स को बधाई भी दी। 

Spread the love