नोएडा (उप्र), 17 फरवरी : नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के एक गांव में पिछले वर्ष हुई 10 वर्षीय छात्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक 10 वर्षीय छात्र का शव खंडहर हो चुके एक मकान से 11 अक्टूबर 2020 को मिला था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर किशोर की हत्या करने के मामले में दो नाबालिग छात्रों को पकड़ लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है, कि उन्होंने छात्र के साथ एक बार दुष्कर्म किया था और घटना वाले दिन भी ये लोग छात्र के साथ दोबारा वही हरकत कर रहे थे, इसी दौरान धक्का-मुक्की में छात्र गिर गया और उसके सर में ईंट से चोट लग गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि इसके बाद वे उसे वहां छोडक़र भाग गए। उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से छात्र की मौत हो गई। दोनों आरोपियों को किशोर अदालत में पेश किया जा रहा है।