इंजीनियर को अपहरण कर मांगी 1 करोड़ 30 लाख की फिरौती, आरोपित गिरफ्तार

1,085 Views

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा में बीकॉम के छात्र ने सिविल इंजीनियर कुनाल और उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। इसके बाद दोनों को वसुंधरा में ही किराये के मकान में रख कर उनके ही फोन से पत्नी से 50 और मुंबई व रांची में रहने वाली बुआ को फ़ोन कर 30 और 50 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया है।

पकड़ा गया आरोपी अपहृत किशोरी का दोस्त बताया जा रहा है। आरोपित ने पीड़ित को घर में पूजा होने की बात कहकर बुलाया था। ज़िंदा रखने के लिए 5 लाख तत्काल देने की बात कही थी। पैसे लेने के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने 5 लाख रूपये, एक पिस्टल और मोबाइल बरामद किया है। 

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने के महज 12 घंटे में ही पुलिस ने इंजीनियर और उनकी बेटी को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपितों ने इंजीनियर के परिजनों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर पुलिस को सूचना दी जो इनकी जान जाएगी।  फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। 

Spread the love