आप पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना ने किया ग्रीन फील्ड का दौरा

392 Views

फरीदाबाद 29 सितम्बर। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के आप पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना एवं शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर की टीम ने दिल्ली से सटी हुई ग्रीन फील्ड में आम आदमी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की जहां पर स्थानीय लोग अरविंद केजरीवाल के काम से काफी खुश नजर आए। लोगों ने आश्वासन दिया कि इस बार विधानसभा चुनाव में वह धर्मवीर भड़ाना को अधिक से अधिक वोट देकर और दिलवाकर विजयी बनाएंगे ताकि दिल्ली की तरह हमारे क्षेत्र में विकास हो सके। वहीं कॉलोनी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह यहां के एमएलए से काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया कि बिजली, पानी मांगने पर हमें जेल की सलाखों के पीछे डलवा दिया गया था, इसका बदला इस चुनाव में विधायिका की जमानत जप्त करवा कर लेंगे। पत्रयात्रा के समय उनके साथ सूबेदार सत्तार, सरदार तेजवंत सिंह उर्फ बिट्टू, कुलदीप चावला, विनोद, जब्बार हुसैन, लखन सिंह, सुभाष बॉस, करतार, अनिल तोमर, पंकज शुक्ला, हेमंत, सचिन, राजेश राजू, कादेर मालिक, राजेश, सिन्हा, रवि आदि स्थानीय निवासीगण मौजूद थे।

Spread the love