फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के हरियाणा प्रदेश कार्यालय पर रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर आई ए एस एन बी एस राजपूत ज्वाइंट कमिश्नर भारत सरकार का जन्मदिन युवा प्रेरणा के रूप में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जग विजय वर्मा के नेतृत्व में मनाया गया।
जग विजय वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपमा सिंह लोधी के मार्गदर्शन में सामाजिक संगठन देश भर में सकारात्मक सोच के साथ काम कर रहा है। वर्षों से कार्यरत सामाजिक संगठन युवाओं के लिए प्रेरणा बन सके। महासभा के हरियाणा अध्यक्ष जग विजय वर्मा ने बताया जहां आज कुछ युवा गलत राह पर चले जाते हैं ऐसे युवाओं को आई ए एस एन बी एस राजपूत लोगों के बारे में नई पीढ़ी को बताते हैं और उनसे सीख सके ऐसे विषयों पर चर्चा करते हैं कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में देश व समाज का नाम ऊंचा किया जा सकता है।
आई ए एस राजपूत के जन्मदिन पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जग विजय वर्मा ने बताया कि एक बार मुलाकात में उन्होंने कहा कि चुनौतिया और अवसर हमेशा एक जैसे नहीं होते इसलिए युवाओ को सजग रह करके सही दिशा में आगे बढऩा चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहां कि आई ए एस राजपूत की प्रेरणा से जो भी हमने सीखा है और जो भी हमें निर्देश मिलते रहेंगे उस हिसाब से समाज हित एवं देश हित में संगठन काम करता रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित मान सिंह लोधी, आर पी वर्मा, विजेंद्र शास्त्री, आकाश लोधी, रामनिवास लोधी, रामनरेश राजवीर आदि लोगों ने आईएएस राजपूत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
3 Replies to “आई ए एस, एन बी एस राजपूत लोधी समाज के रियल हीरो : जग विजय वर्मा”