आईपीएस पदम सिंह का पैतृक गांव में हुआ भव्य स्वागत

323 Views

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर। आईपीएस पदम सिंह का आज अपने पैतृक गांव टिकावली में पधारने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच संजय चौहान, ब्रह्म सिंह, हरियाणा पुलिस में कार्यरत सुनील कुमार, अनिल कुमार, चमन लाल, बिट्ट, सागर टीम, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश सूर्या, अनिल कुमार दिल्ली पुलिस, दौलतराम, शेर सिंह, हरीश गुडग़ांव से, रघुवीर, करतार रिवाजपुर, अमन, जितेंद्र, धर्मपाल, धनसिंह, जीतेंद्र ददसिया तथा देवीसिंह ने आईपीएस पदम सिंह का गर्मजोशी से फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। आईपीएस पदम सिंह ने बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता व शिक्षकों का हाथ है।

उन्होंने बताया की जो भी काम मेहनत व लगन से किया जाता है उसमें सफलता अवश्य मिलती है। हमे उससे हारना नही चाहिये बल्कि लगे रहना चाहिए, एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते रहें तो वे भी अपना बेहतर भविष्य बना सकेंगे। इस मौके पर ब्रह्म सिंह ने कहा कि गांव के इस होनहार युवा ने आईपीएस बनकर जिले व प्रदेश में गांव की शान बढ़ा दी है।

Spread the love