अभिनेता ऋषि कपूर अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद वतन लौटे

321 Views

मुंबई, 10 सितंबर ! वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद वतन लौट आए हैं । अभिनेता पिछले साल न्यूयार्क गए थे। वह मंगलवार सुबह भारत लौट आए । अभिनेता (67) ने वतन वापस आने की खबर टि्वटर पर साझा की और लगातार समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है। कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘11 महीने 11 दिन बाद वापस घर आया। आप सबको शुक्रिया। ’’ अमेरिका में उनके उपचार के दौरान उनकी पत्नी और अदाकारा रह चुकीं नीतू कपूर भी साथ थीं। शाहरूख खान, आलिया भट्ट, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुपम खेर और अभिषेक तथा ऐश्वर्या राय बच्चन समेत बॉलीवुड की अन्य शख्सियतों ने वहां उनसे मुलाकात की थी ।

Spread the love