अधिवक्ताओं ने प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनने वाली वस्तुओं का किया बहिस्कार

463 Views

फरीदाबाद 20 सितम्बर। सैक्टर-12 कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ अधिवक्ताओं व आम जनता को प्लास्टिक से होने वाली हानी के बारे में जागरूक किया। आज सैकडों अधिवक्ताओं ने प्लास्टिक की बोतल व प्लास्टिक से बने अन्य वस्तुओं का बहिस्कार किया और कहा कि अन्य लोगो को भी जागरूक करे। प्लास्टिक से कई भंयकर बिमारियां पैदा होती हैं और वातावर्ण को दुषित करता है क्योंकि यह जमीन के नीचे सैंकड़ों वर्षो तक भी नहीं गलता है।

बार कॉउसिल पंजाब एण्ड हरियाणा पूर्व मनोननीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: बंद होना चाहिए और सभी अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर के हाथों में खाली बोतले लेकर प्लास्टिक ना यूज करने का संकल्प लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता कुवर दलपत सिह ने कहा कि 2 अक्टुबर महात्मा गांधी जयंती से सरकार पूर्णत: पूरे देश से प्लास्टि के उत्पाद और उपयोग पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई जाएगी जोकि सरकार को एक सरहानीय कदम है। वशिष्ठ ने कहा कि कोर्ट परिसर व तहसील परिसर में रोजाना 10-15 हजार लोग अपने कार्यो के लिए आते है, रोजाना आने वाले लोगों को प्लास्टिक के नुक्शान के बारे में बताएंगे और उनसे प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने का आग्रह करेंगे। आज फरीदाबाद शहर में प्लास्टिक की वजह से प्रदूषण बढ रहा है जिसकी वजह से हम सांस भी नहीं ले पाएंगे इसलिए सभी को प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनने वाली वस्तुओं का बहिस्कार करना चाहिए। इस मौके पर बार के पूर्व प्रधान जे$ पी$ अधाना, नवल किशोर गर्ग, पूर्व महासचिव अनील पारासर, सतबीर शर्मा, मनमीत कौर, लक्ष्मण तंवर, राजपाल शर्मा मनोज कुमार विजय, कुलदीप जोशी, सतपाल नागर, भूपेन्द्र वत्स, विजय यादव अफाक खान, बालकिशन सैनी, ओमदत्त कौशिक, अशोक, बिल्ली धनकड व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Spread the love