अधर्म पर धर्म की जीत हुई थी : कृष्णपाल गुर्जर

271 Views

फरीदाबाद, 8 अक्टूबर। बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी की ओर से 19वां शानदार दशहरा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की सुंदर-सुंदर झांकियां बनाई गईं। मुख्य बाजारों से होती हुई शोभायात्रा बराही तालाब, ओल्ड फरीदाबाद पहुंची, जहां रावण राम की सेना के बीच युद्ध हुआ और राम ने रावण को मार दिया। शोभा यात्रा की अगुवाई मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़, भाजपा प्रत्याशी, नरेंद्र गुप्ता, आर के चिलाना, टोनी पहलवान, कुलदीप साहनी, निगम पार्षद सुभाष आहुजा, सतीश आहूजा, ने की जबकि इस मौके पर वशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन डागर उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग, महासचिव सचिन शर्मा व कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना तथा परविंदर मल्होत्रा उर्फ शंटी व एडवोकेट सतीश आहूजा आयोजन की सफलता पर गदगद नजर आए।

इस अवसर पर मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दशहरा पर्व से हमें प्रेरणा मिलती है कि ताकत चाहे कितनी ही बड़ी क्यों हो यदि बुराई के साथ है तो अंत में उसकी हार होनी निश्चित है। उन्होंने कहा कि इस दिन अधर्म पर धर्म की जीत हुई थी और रावण को भगवान श्रीराम ने मारा था। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। इस त्योहार को विजय दशमी के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श है। उनका जीवन सत्य और न्याय पर आधारित है। उनके लिए माता-पिता की आज्ञा सर्वोपरि है। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।

Spread the love